सोनपुर जिले युवती को दो दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के पांचों आरोपियों को रायपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को सभी आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया।
दुष्कर्म पीड़िता को बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट ले जाया गया। पीड़िता के अनुसार एक गांव निवासी आरोपी नीरज यादव, उमेश यादव, श्याम सुंदर यादव, विमलेश पासवान और बिंदू गुप्ता 28 नवंबर को उसके घर में घुस गए। पांचों आरोपी उसे जंगल की तरफ ले गए। वहां उसके साथ बारी-बारी दुष्कर्म किया। इसके बाद दो दिसंबर को घर छोड़ दिया। घर पहुंचकर उसने अपनी मां को आपबीती सुनाई। रिश्तेदारों के साथ थाना रायपुर पहुंच कर प्रार्थना पत्र दिया, मगर कार्रवाई नहीं हुई। अगले दिन फिर थाने पहुंची। घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से उच्चाधिकारियों को दी गई। उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद रायपुर पुलिस ने मंगलवार की देर रात सामूहिक दुष्कर्म, अपहरण एवं मारपीट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बुधवार को सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।