अपहरण व दुष्कर्म व आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में तीनों आरोपी गये जेल

कमालगंज, समृद्धि न्यूज। अपहरण व दुष्कर्म व आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बीते दिनों थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने छेड़छाड़ व कुछ युवकों द्वारा उसे अपहरण कर ले जाकर पिटाई की। जिससे क्षुब्ध उसने आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर जाम जमा लगा दिया था। पुलिस ने नामदर्ज लोगों के विरुद्ध छेड़छाड़ व अपहरण तथा हत्या का मामला 3 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को महरुपुर स्थित दीपकेसरी दुर्गा मंदिर के सामने से आरोपी मंजीत पुत्र ततवीर निवासी गढिय़ा थाना अरवल जनपद हरदोई हाल निवासी गंगा गली व प्रशांत पुत्र बादाम सिंह निवासी तेरा अकबरपुर थाना कमालगंज व तीसरा आरोपी दीपक पुत्र स्वर्गीय शिव प्रकाश गुप्ता निवासी किदवई नगर थाना कमालगंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध पास्को एक्ट की धारा बढ़ाई गई है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने बताया कि मृतका हम तीनों की दोस्ती थी। फोन पर बात करते थे, मिलते रहते थे और प्रेम प्रसंग हो गया था। 19 जुलाई को हम लोग उसे ऑटो से पकड़ ले गए और मंजीत ने उससे शारीरिक संबंध बनाने कोशिश की। जिसका उसने विरोध किया, लेकिन वह नहीं माना और मारपीट कर उससे जबरिया संबंध बनाये। प्रशांत कुछ दूरी पर उसके छोटे भाई को पकड़ कर रखा था। जब प्रशांत भी संबंध जबरदस्ती बनाने के लिए आया तो उसका भाई छूटकर भाग गया और उसने बचाने के लिए लोगों को आवाज लगाई। कुछ दूरी पर लोग काम कर रहे थे। भाग कर आए, जिन्हें देखकर हम लोग भाग गए और सुबह पता चला कि उसकी मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *