फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आबकारी दुकानों के वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु ई-लॉटरी के प्रथम चरण में आबकारी की फुटकर दुकानों का व्यवस्थापन दिनांक 06.03.2025 को प्रथम स्लॉट में पूर्वान्ह 10:00 बजे से 11:45 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। ऑनलाइन ई-लाटरी द्वारा व्यवस्थापन के प्रथम चरण के अन्तर्गत जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष/लाइसेंस प्राधिकारी जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, आलोक प्रियदर्शी पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक (सदस्य), आबकारी आयुक्त द्वारा नामित अधिकारी ज्ञानेश बब्बू, सहायक आबकारी आयुक्त (सदस्य) एवं जी0पी0 गुप्ता जिला आबकारी अधिकारी (सदस्य/सचिव) की उपस्थिति में तथा शासन द्वारा नामित पर्यवेक्षक ब्रजेश नारायण सिंह परिवहन आयुक्त के मार्गदर्शन में देशी शराब की 219 दुकानों के सापेक्ष 2132 आवेदन, कम्पोजिट शॉप की 83 दुकानों के सापेक्ष 724 आवेदन, मॉडल शॉप की 02 दुकानों के सापेक्ष 04 आवेदन एवं भांग की 08 दुकानों के सापेक्ष 10 आवेदन प्राप्त हुए। अनुराग जैन जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (एन0आई0सी0) के तकनीकी सहयोग एवं अन्य सहयोगियों द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए सर्वप्रथम उपस्थित 03 आवेदकों से सीड नम्बर लेते हुए सिमुलेशन की प्रकिया प्रारम्भ हुई। इस प्रक्रिया को 03-03 वार दोहराया गया। तपश्चात ई-लाटरी की रैण्डमाइजेशन की प्रक्रिया में जिला आबकारी अधिकारी द्वारा उपस्थित 03 आवेदकों से सीड नम्बर लेते हुये क्रमश: देशी शराब, मॉडल शॉप, कम्पोजिट शॉप एवं भांग की दुकान का रैण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर ई-लॉटरी पोर्टल पर समस्त आबकारी दुकानों का परिणाम घोषित किया गया और चयन समिति की सहमति के आधार पर जनपद की देशी शराब की 219, मॉडल शॉप की 02, कम्पोजिट शॉप की 83 एवं भांग की 08 दुकानों का वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु प्रथम चरण का व्यवस्थापन ई-लॉटरी के माध्यम से सम्पन्न हुआ। वहीं परिणाम को अपलोड कर दिया गया।
ई-लॉटरी से देशी शराब की 219 व कम्पोजिट शॉप की 83 दुकानों का हुआ आवंटन
