एक्सिस बैंक में लूट करने वाला अमरजीत बोला, केवल 36 लाख लूटे थे, बैंक मैनेजर ने क्यों बताए 40 लाख

शामली में बैंक में 40 लाख की लूट का खुलासा:आरोपी गिरफ्तार, 30 लाख की नगदी बरामद; कर्ज उतारने के लिए डाली थी डकैती शामली में एक अक्टूबर को बैंक में लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 30 लाख की नगदी समेत 2 तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

शहर के एक्सिस बैंक से 40 लाख की लूट के मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में लिलोन के 50 हजार के इनामी अमरजीत को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने कर्ज के 38 लाख रुपए चुकाने की खातिर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। आरोपी के पास से लूटे गए रुपयों में से 30 लाख 20 हजार रुपए और तमंचा बरामद किया गया है। अमरजीत का कहना है कि उसने 36 लाख लूटे थे, जबकि बैंक मैनेजर ने 40 लाख बता दिए। पुलिस अब इसकी जांच कर रही है। डीआईजी अजय कुमार साहनी ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि लूट प्रकरण में 8 टीमों को लगाया हुआ था। आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। आरोपी अमरजीत को शामली से गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि उसने ट्रक खरीदा था, जिस कारण उस पर 38 लाख का कर्ज हो गया था। कर्ज चुकाने के लिए उसने एक अक्तूबर को वारदात को अंजाम दिया। लूट के बाद वह गांव में अपने नलकूप पर चला गया था, जहां पर उसने कपड़े बदले और रुपयों को घर के अन्दर ही रख दिया। डीआईजी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *