Headlines

प्राचीन फुलवा आलू को मिलेगा जीआई, बढ़ेगी किसानों की आमदनी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में उ0प्र0 कृषि निर्यात नीति 2019 के प्राविधानान्तर्गत जनपद स्तरीय क्लस्टर सुविधा इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। जनपद के कृषि उत्पाद फुलवा आलू का स्वाद अब दुनिया के लोग चख सकेंगे। जिससे जनपद के स्थानीय किसानों, व्यापारियों सहित अन्य हितधारकों की आमदनी बढ़ेगी। उ0प्र0 कृषि निर्यात नीति-2019 के सम्बंध में जानकारी देते हुए जनपद में निर्यात योग्य कृषि उत्पादों के लिए क्लस्टर सुविधा इकाई का गठन और नीति के अन्तर्गत निर्यातकों को निर्यात दायित्व सिद्ध होने पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि आदि के सम्बंध में चर्चा व समीक्षा की गई। गिरीश चन्द्र ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक, सदस्य सचिव जनपद स्तरीय क्लस्टर सुविधा इकाई ने उ0प्र0 कृषि निर्यात नीति 2019 अन्तर्गत दिये जाने वाले विभिन्न प्रोत्साहनों के बारे में बताया कि निर्यात क्लस्टर गठन न्यूनतम 50 हेक्टेयर हेतु रू0 10 लाख, कृषि उत्पादों व प्रसंस्कृत बस्तुओं के निर्यात हेतु परिवहन अनुदान वास्तविक भाड़े का 25 प्रतिशत, अथवा प्रतिवर्ष अधिकतम रू0 20 लाख प्रति निर्यातक, निर्यात करने पर मण्डी शुल्क व विकास सेस पर छूट, कृषि निर्यात पाठयक्र्रम संचालित करने वाले राजकीय संस्थानों को भी फीस हेतु प्रोत्साहन तथा नवीन प्रसंस्करण इकाइयों हेतु टर्न ओवर का 10 प्रतिशत अथवा 25 लाख प्रतिवर्ष 05 वर्षों तक प्रोत्साहन देय है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, आलू विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, मण्डी सचिव, जी0एम0 चीनी निल कायमगंज के प्रतिनिधि, सहायक निदेशक मत्स्य, डी0डी0एम0 नाबार्ड, प्रगतिशील किसान, निर्यातक सुधीर कुमार शुक्ला, आयोजक ज्येष्ठ कृषि विषण्णन निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *