Headlines

युवक की मौत के बाद गुस्साई भीड़, इंटरनेट बंद, परिवार ने किया मृतक रामगोपाल का अंतिम संस्कार

बहराइच के हरदी के महसी महराजगंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा से इलाके में तनाव बढ़ गया है. बवाल के बीच बहराइच में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. इस बीच परिवार ने रामगोपाल का अंतिम संस्कार कर दिया है. विधायक, स्थानीय प्रशासन के समझाने के बाद परिवार अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुआ. बहराइच में बवाल को लेकर CM योगी भी एक्शन में आ गए हैं. 30 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है.

हाथ में पिस्टल लेकर भीड़ को भगाते हुए नजर आ रहे हैं। वह सिपाहियों से कहते हुए नजर आ रहे हैं भगाव…मारो सालों को। यह पूरा वाकया रमपुरवा चौकी के पास का है। जहां अमिताभ यश के सामने भी जब उग्र भीड़ नहीं रुकी और एक वाहन तोड़ दिया। जिसके बाद उन्होंने अपनी पिस्टल से हवा के एक फायर किया और भीड़ को खदेड़ा।

उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल ने बड़ा रूप ले लिया है। सोमवार सुबह एक बार फिर से बहराइच में आगजनी और तोड़फोड़ की गई। कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की गई। बाइक के शोरूम और एक अस्पताल में आग लगा दी गई है। वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है। दवाइयों को जला दिया गया है।  इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में भी हिंसा बढ़ गई है। सूत्रों के मुताबिक, चंदपैया और कबड़ियापुरवा गांव में भी आगजनी हुई है। कई घर जलाए गए हैं। वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया है। तीस उपद्रवी हिरासत में लिए गए हैं। सीएम योगी के निर्देश पर एसीएस होम एवं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर मौके पर पहुंचे हैं। छह कंपनी पीएसी बहराइच भेजी गई हैं। युवक की मौत से भड़का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदर्शन और हिंसक होता जा रहा है। बाइक के शोरूम में आग लगा दी गई है। कारों को भी फूंका गया है। लोग लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर गए हैं। सीएम योगी ने हत्या के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए कहा है।

दो महीने पहले हुई थी राम गोपाल की शादी

हिंसा में जान गंवाने वाले राम गोपाल के परिवार में उसके माता-पिता और एक बड़ा भाई है . रामगोपाल घर का छोटा बेटा था. उसकी शादी 2 महीने पहले हुई थी. उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, फिलहाल परिवार मुख्यमंत्री से मुलाकात पर अड़ा हुआ है और आरोपियों का एनकाउंटर करने की मांग कर रहा है. क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह ने परिवारजनों से मुलाकात की और भरोसा दिलाया है कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कराई जाएगी, दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा. इसके बाद परिवार अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हो गया है .

कौन था मृतक राम गोपाल?

वहीं, पुलिस के समझाने परमृतक राम गोपाल मिश्र के परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए और पार्थिव शरीर को ले गए.राम गोपाल मिश्रा बहराइच में घसियारीपुरा के मंसूर गांव का रहने वाला था. उसकी उम्र 22 वर्ष थी. रविवार को मां दुर्गा की मूर्ति को विसर्जन के लिए मंसूर गांव के महाराजगंज बाजार से ले जाया जा रहा था. इसी दौरान संगीत बजाने को लेकर हुए हिंसा भड़क गई और टकराव के दौरान गोली लगने से राम गोपाल की मौत हो गई. इस घटनाक्रम में जमकर पथराव और गोलीबारी हुई. करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

क्या इसी रास्ते से हर वर्ष जाता था जुलूस?

हर साल इसी रास्ते से जुलूस निकलता था. स्थानीय लोगों के मुताबिक, आज तक इस इलाके में जुलूस या विसर्जन के दौरान कभी हिंसा नहीं हुई थी. इस बार हिंसा की शुरुआत डीजे पर आपत्तिजनक नारे लगाने की वजह से हुई. आरोप ये भी है कि मृतक रामगोपाल ने एक जगह हरा झंडा उखाड़कर भगवा झंडा फहराया था, जिसके बाद आपत्तिजनक नारेबाजी और तेज हो गई. जिस इलाके में नारेबाजी की जा रही थी, वह मुस्लिम बाहुल्य इलाका था. आपत्तिजनक नारेबाजी सुनने के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई. पत्थरबाजी के दौरान ही दूसरे पक्ष की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें रामगोपाल को गोली लगी और वह मर गया. राम गोपाल के अलावा कुछ और लोगों को गोली लगने की सूचना है. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है. इस घटना में कई लोग घायल हैं. 30 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है.महराजगंज के कबडिया टोला में समुदाय विशेष के दस घरों में आग लगाई गई है.

मैं इसकी निंदा करता हूं: संजय निषाद

बहराइच हिंसा पर यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा, मैं इसकी निंदा करता हूं. आरोपियों पर कार्रवाई होगी. हमें ये भी समझना चाहिए कि जो पार्टियां एक धर्म विशेष को संरक्षण दे रही हैं, जो लोग उन्हें संरक्षण दे रहे हैं, जो हिंसा फैला रहे हैं, उन्हें सवालों के जवाब देने चाहिए. ऐसी घटनाएं पिछली सरकारों के शासन में भी हुई हैं. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.

स्थिति नियंत्रण में है: एसपी बहराइच

बहराइच में हिंसा की घटना पर एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा कि हमने पूरी ताकत लगा दी है, स्थिति को कंट्रोल में कर रहे हैं. हम उन सभी उपद्रवियों को तितर-बितर करने की कोशिश कर रहे हैं, जो माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है.

महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह भी अंतिम संस्कार में पहुंचे

महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह भी राम गोपाल मिश्र के अंतिम संस्कार में पहुंचे और उन्होंने कहा कि आज की घटना क्रिया की प्रतिक्रिया है. उन्होंने पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि डीजे रोकने वाले को गिरफ्तार नहीं किया गया.

थाना प्रभारी और महसी चौकी प्रभारी निलंबित

डीजीपी की सख्ती के बाद देर रात हरदी थाना प्रभारी और महसी चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया। एक साथ पूरे जिले में विरोध शुरू होने पर आला अधिकारी भी सकते में नजर आए।

अखिलेश यादव ने बताया कहा हुई चूक

बहराइच की घटना पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘मेरी अपील है कि कानून व्यवस्था बनी रहे। घटना दुखद है। सरकार को न्याय करना चाहिए। जिस समय ये जुलूस निकला उस समय पुलिस को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि रूट पर सुरक्षा है या नहीं, पर्याप्त पुलिस की तैनाती है या नहीं। लाउडस्पीकर पर क्या बजाया जा रहा था? प्रशासन को इसका ध्यान रखना चाहिए था। शासन की चूक की वजह से ये घटना हुई’।

केशव बोले- दंगाइयों को संरक्षण देने वाले फिर हो गए सक्रिय

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी मामले पर बयान देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोई भी साजिश सफल नहीं होगी। दंगाइयों को संरक्षण देने वाले एक बार फिर सक्रिय हो रहे हैं, लेकिन हमें सतर्क और सजग रहना होगा। प्रदेश के उज्जवल भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। दोषियों को कानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दी जाएगी और पीड़ितों को पूरा न्याय मिलेगा। सभी नागरिकों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *