फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सेन्ट पॉल्स सिटी चर्च स्कूल नेकपुर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर प्रधानाचार्य अंजू मल्ल ने झण्डारोहण किया और बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया। साथ ही नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी और बच्चों ने कविता सुनाई। प्रधानाचार्या अंजू मल्ल ने कहा कि सभी लोग मिलजुलकर देश की खुशहाली व प्रगति के लिए कामना करें और देश की तरक्की में सहयोग करें। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिकायें व बच्चे मौजूद रहे।