डकैती कांड का वांछित इनामी अंकित यादव उर्फ़ शेखर गिरफ्तार

 समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। प्रदेश की एसटीएफ टीम को लूट,डकैती जैसी कई संगीन घटनाओं में शामिल तथा जनपद सुलतानपुर में भरत ज्वैलर्स मे हुई दिनदहाड़े डकैती की घटना करने वाले गिरोह के सदस्य व पुरस्कार घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम अंकित यादव उर्फ़ शेखर है जो जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला है।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से 755 ग्राम चांदी के जेवरात तथा 2,800 रुपए नकद बरामद किया गया है।जानकारी के मुताबिक
जनपद सुलतानपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र में भारत ज्वैलर्स की दुकान मे हुई दुस्सहासिक डकैती हुई।इस डकैती के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 578/2024 धारा 310(2)/311/317(3) बी0एन0एस0 पंजीकृत हुआ था।इस दुःसाहसिक डकैती के अनावरण हेतु एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण मे एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।अभिसूचना संकलन के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त घटना में संलिप्त कुख्यात अपराधी अंकित यादव उर्फ़ शेखर उपरोक्त अपने एक साथी से मिलने छिवली रेलवे स्टेशन के बहार आने वाला है।इस सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक श्री शाही के नेतृत्व में निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह,उपनिरीक्षक अतुल चतुर्वेदी, उप निरीक्षक प्रदीप सिंह,मुख्य आरक्षी नीरज पाण्डेय,सुशील सिंह,आरक्षी बृजेश बहादुर सिंह,अमित त्रिपाठी,अमर श्रीवास्तव,कमाण्डों राजेंद्र कुशवाहा,मुख्य आरक्षी चालक नागेश मिश्रा व सुरेश राम की टीम जो आपराधिक अभिसूचना संकलन हेतु जनपद प्रयागराज में मौजूद थी,द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए मुखबिर के बताए गये स्थान पर पहुंचकर अभियुक्त अंकित यादव को आवष्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया,जिसके पश्चात अभियुक्त की निशानदेही पर उपरोक्त बरामदगी हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि 28 अगस्त को जनपद सुलतानपुर के ठठेरी बाजार में भारत जी ज्वैलर्स यहाँ लूट की घटना में मेरे साथ मंगेष यादव,अनुज प्रताप सिंह,फुरकान व अरबाज षामिल थे।इसके अलावा लूट की घटना को पहले से योजनाबद्ध तरीके से दुकान की रैकी करना,टीम बनाना और कौन सी टीम कब क्या करेगी,यह निर्धारित किया गया था।घटना कारित करने के बाद सारा पैसा व सामान हमलोगों ने आपस में बांट लिया था।उसके बाद मैं इलाहाबाद, लखनऊ व सुलतानपुर में छिप-छिपा कर रहने लगा तथा बाद में पुलिस से बचने के लिए छिपते छिपाते दमन चला गया। दमन में मेरे पास जो रूपये थे वह खत्म हो गये थे।रूपयो के इन्तेजाम करने के लिए आ रहा था कि गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर टीम प्रयागराज से सुलतानपुर रवाना हुई तथा रेलवे स्टेषन सुलतानपुर के पास से 755 ग्राम चांदी बरामद की गई है।

अमिताभ श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *