गायत्री प्राण प्रतिष्ठा के साथ वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा गायत्री शक्तिपीठ फूस बंगला फतेहगढ़ में प्राण प्रतिष्ठा के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में प्रात: कालीन यज्ञ और आरती अध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शाम को दीप यज्ञ व कीर्तन सम्पन्न हुआ। गायत्री चिकित्सा एवं परामर्श केंद्र का उद्घाटन डा0 एसपी सिंह द्वारा किया गया। शक्तिपीठ पर डा0 सरोज सिंह, डा0 राजा वत्सल, डा0 विनीत मिश्रा, योगाचार्य अमित सक्सेना, डा0 अतुल गुप्ता आदि चिकित्सकों ने सेवायें प्रदान की। शांति कुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार शक्ति निर्माण चरित्र बच्चों व युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण व राष्ट्र निर्माण हेतु शक्तिपीठ पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। शक्ति पीठ के मुख्य ट्रस्टी राकेश शर्मा ने बताया कि परिवार के निर्माण, समाज निर्माण, देश निर्माण हेतु जनपद के विभिन्न स्थानों पर पंचकुंडीय यज्ञ साहित्य वितरण, संस्कार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इस मौके पर शिव शंकर मिश्रा, कृष्ण कुमार वर्मा, शिववक्श सिंह, शीतला प्रसाद यादव, रामबहादुर, संजय अग्रवाल, सरिता दुबे, प्रतिमा राजपूत, सुषमा राठौर, रजनी वर्मा, इंद्रा चतुर्वेदी, अमित सक्सेना, योगाचार्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *