डा0 शालिनी ने छात्र-छात्राओं को समझाया प्रतिभागिता का महत्व
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्राचार्य डा0 शालिनी ने विजेयी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा प्रतिभागियों को भविष्य में विजेता बनने के लिए प्रोत्साहित करते हुए प्रतिभागिता का महत्व समझाया और सभी छात्रों को आगामी वर्ष की प्रतियोगिताओं की पुरजोर तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया। संचालन क्रीड़ा प्रभारी डॉ0 सत्येंद्र कुमार ने किया तथा छात्र-छत्राओं को खेलों के नियमो के बारे में बताया। क्रीड़ा संयोजक डॉ0 सत्येंद्र कुमार, महेश कुमार, शिल्पी सिंह, डॉ0 अनामिका सक्सेना व डॉ0 सुंदर लाल ने प्रतियोगिताओं में सहयोग किया। इस अवसर पर सुमित, किशन पाल, राजेश व सुरेश उपस्थित रहे।
छात्र वर्ग की 800 मीटर दौड़ में आदित्य कुमार प्रथम, आयुष कुमार द्वितीय व गौरव पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग की 400 मीटर दौड़ में शिखा प्रथम, शिवानी द्वतीय व शिल्पी राजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रस्सा कशी विजेता टीम में छात्र वर्ग में कौस्तुभ कुमार द्विवेदी प्रथम, गौरव पाल द्वतीय व आयुष कुमार तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में रस्सा कशी विजेता टीम में अंशी प्रथम, शिवानी द्वतीय व पूजा तृतीय स्थान पर रही। टेबल टेनिस छात्र वर्ग में गौरव पाल प्रथम, लालजीत द्वतीय व आदित्य कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही म्यूजिकल चेयर, बैडमिंटन की भी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।