कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के देश में कुल 12 मामले हो गए हैं। गुरुवार को 3 नए केस मिले। पहला मामला उत्तर प्रदेश का है। लखनऊ में 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है।
गुजरात के अहमदाबाद में 80 वर्षीय एक बुजुर्ग का HMPV टेस्ट पॉजिटिव आया है. गुरुवार (9 जनवरी) को टेस्ट रिजल्ट से इस बात की जानकारी हुई. मरीज फिलहाल प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है. अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी कर बताया कि बुजुर्ग मरीज के विदेश यात्रा का कोई रिकॉर्ड नहीं है. तबीयत बिगड़ने पर पेशंट को बुधवार (8 जनवरी) को अहमदाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां एचएमपीवी टेस्ट के लिए उनका सैंपल लिया गया. गुरुवार (9 जनवरी) को उनका टेस्ट पॉजिटिव आया. उन्हें अस्थमा की शिकायत भी रही है. हालांकि, अभी मरीज की स्थिति सामान्य है. इसके अलावा, बीते बुधवार को भी एचएमपीवी वायरस का एक संदिग्ध मामला साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर से आया था. यहां 8 साल के बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. बच्चा फिलहाल वेंटिलेटर पर है और हिम्मतनगर के एक प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. एचएमपीवी की जांच के लिए उसका ब्लड सैंपल सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है और रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है.
up की राजधानी लखनऊ में चीन के ह्यूमन मेटाक्यूमो वायरस (HMPV) ने दस्तक दे दी है. गुरुवार को एचएमपीवी पीड़ित महिला को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज शुरू हो चुका है. मामला कैंट विधानसभा क्षेत्र का है. पीड़ित महिला को बुधवार को केजीएमयू में भर्ती कराया गया था. केजीएमयू में प्राथमिक इलाज के बाद बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील प्रकाश ने बताया कि यह कैंट क्षेत्र का मामला है. महिला का इलाज कराया जा रहा है. डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट में महिला एचएमपीवी पॉजिटिव आई है. महिला की उम्र 60 वर्ष है.