एपीओ ने ग्राम प्रधान से ली थी पचास हजार की रिश्वत
लखीमपुर खीरी। शनिवार को विकास खंड गोला कुंभी में तैनात अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ घूस लेते हुए पकड़ लिया। घटना की जानकारी फैलते ही पूरे जनपद में हड़कंप मच गया। आपको बता दें शनिवार को जनपद खीरी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। एंटी करप्शन टीम ने कुंभी ब्लॉक के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मधुर गुप्ता को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। वह चिल्लाते रहे मैंने कुछ नहीं किया, लेकिन एंटी करप्शन टीम ने उनकी एक न सुनी। जानकारी के मुताबिक एंटी करप्शन टीम को सूचना मिली थी कि एपीओ मधुर गुप्ता ग्राम प्रधान से 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए जाल बिछाया। जैसे ही मधुर गुप्ता ने ग्राम प्रधान से रिश्वत की राशि ली वैसे ही एपीओ के इर्द-गिर्द घूम रही एंटी करप्शन टीम ने उन्हें धर दबोचा। एंटी करप्शन टीम ने एपीओ से मौके पर 50 हजार रुपए की नकदी बरामद की। एंटी करप्शन टीम ने फरधान थाना पर आरोपी एपीओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज करा आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।एंटी करप्शन टीम की इस कार्यवाही से पूरे जनपद में हड़कंप मच गया है।