एंटी करप्शन टीम ने विकास भवन के कमरा नंबर 28 में पंचायत राज विभाग के लेखा अनुभाग कार्यालय में मारा छापा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। इसके बाद एंटी करप्शन टीम घूसखोरी लिपिक को लेकर फतेहगढ़ कोतवाली पहुंची, घूसखोर लिपिक राकेश ने कुअँरपुर डूंगरसी में तैनात सफाई कर्मी राजेश बाथम से बाबू सफाई कर्मी मांगे थे 10 हजार रुपये
पूर्व में सफाई कर्मी निलंबित हो गया था और वह निलंबन अवधि का रुपया निकालने के लिए लिपिक के कार्यालय कर लगा रहा था चक्कर निलंबन आबादी का करीब 183000 निकालने के बदले में लिपिक सफाई कर्मी से मांग रहा था 80000 रुपए सफाई कर्मी ने बताया की बेटी के इलाज में उसने कर्जा लेकर रुपया खर्च किया था जिससे वह परेशान था और लगातार लिपिक के चक्कर लगा रहा था जिससे परेशान होकर सफाई कर्मी ने एंटी करप्शन टीम से लिपिक के खिलाफ कार्रवाई को गुहार लगाई थी सफाई कर्मी राजेश बाथम ने बताया कि अपनी मोटरसाइकिल गिरवी रखकर उसने ₹10000 लिपिक को देने के लिए व्यवस्था की थी लिपिक की गिरफ्तारी होने से विकास भवन में मचा हड़कंप, कार्यालयों के बाहर लोगों की लगी भीड़ फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित विकास भवन कमरा नंबर 28 का मामला