फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रेलवे रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में मंगलवार को ऐनुअल रिपोर्ट कार्ड-डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। छोटे-छोटे बच्चों की हौसला अफजाई करने के लिये प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों पुरस्कार के साथ राईजिंग स्टार अवार्ड दिया गया। जिन्होने रैंक की दौड़ में अपना स्थान बनाने के लिये प्रयास किया। जिससे बच्चे प्रोत्साहित हों। डायरेक्टर निमिषा गुप्ता व प्रधानाचार्य आलोक सक्सेना ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये बधाई दी। इस दौरान उप-प्रधानाचार्य रवि श्रीवास्तव ने बच्चों को आर्शीवाद दिया और आगे बढक़र स्कूल का नाम रोशन करने के लिये प्रेरित किया। संचालन रवाब आबदी व अंशिका अरोरा ने किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक- शिक्षिकायें मौजूद रही।
मॉडर्न पब्लिक स्कूल में ऐनुअल रिपोर्ट कार्ड-डे कार्यक्रम का हुआ आयोजन
