फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। धमकी देने के मामले में बसपा नेता अनुपम दुबे को कड़ी सुरक्षा के बीच मैनपुरी जेल से फतेहगढ़ न्यायालय सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। बीते वर्ष 2021 में कोतवाली फतेहगढ़ में छिबरामऊ निवासी राजेश सिंह व मोहम्मदाबाद निवासी रक्षपाल ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें दर्शाया था कि कचहरी परिसर में अनुपम दुबे ने जानमाल की धमकी दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। उक्त मामले में चार्ज के लिए न्यायालय ने तलब किया था। पीठासीन अधिकारी के न होने की वजह से सुनवाई के लिए अगली तिथि 8 फरवरी की तिथि नियत की गई है।