नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। ब्लॉक मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी एपीओ तथा मनरेगा सहायक ने रोजगार सेवकों की बैठक ली। जिसमें उच्च अधिकारियों के निर्देशन का पालन करने की खानापूर्ति की गई। इस दौरान कई रोजगार सेवक बैठक में नहीं आये। नवाबगंज विकास खंड कार्यालय सभागार में एपीओ मनरेगा गौरव कुमार तथा मनरेगा सहायक आलोक पाठक ने रोजगार सेवकों की बैठक बुलाई। जिसमें बैठक के दौरान उच्च अधिकारियों के निर्देशन में चुनाव संहिता का पाठ पढ़ाया। जिसमें रोजगार सेवकों को बूथ स्तर पर कैमरा लगाने तथा अन्य कार्यों में तेजी लानेके निर्देश दिए। वहीं मनरेगा द्वारा चलाए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारियां लीं। इस मौके पर आधा सैकड़ा रोजगार सेवकों में मात्र 8 से 10 ही बैठक में आये। उन्हें दिशा निर्देश देकर एपीओ ने बैठक का समापन कर दिया।