Headlines

आगरा में सेना का MiG-29 लड़ाकू विमान क्रैश, दोनों पायलट ने कूदकर बचाई जान

आगरा के पास एक मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पायलट और दो लोगों ने विमान से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, आगरा में सेना का MiG-29 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है. जमीन पर गिरते ही विमान में आग लग गई. पायलट सहित दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई है. यह विमान कागारौल-सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिरा. जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त विमान से करीब दो किलोमीटर दूर पायलट और उसके साथी गिरे मिले हैं. विमान के जमीन पर गिरने के बाद उसमें आग लग गई. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हादसा कैसे हुआ? क्या विमान में कोई तकनीकी खराबी थी या फिर हादसे के पीछे कोई और वजह थी. विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. रक्षा अधिकारी ने कहा कि घटना के कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जाएंगे. हादसे की सूचना मिलने के बाद आगरा कैंटोमेंट से सेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. आग लगने की वजह से विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. कई मौकों पर मिग-29 विमान भारत के लिए भरोसे मंद भी साबित हुए हैं. इन लड़ाकू विमानों को औपचारिक रूप से 1987 में भारतीय सेना में शामिल गया था. साल 2022 तक भारत में करीब 115 मिग-29 विमान सेवा में थे. हालांकि, इनमें से कई सारे क्रैश भी हो चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *