फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आलू मण्डी सातनपुर में शनिवार को आलू की आमद रोज की तरह रही। भाव पिछले दिन की तरह स्थिर रहा। मण्डी में आलू की आमद लगभग 70 मोटर रही। आलू 751 रुपये से 861 रुपये पैकेट बिका। मण्डी में लगातार आलू की आमद बढ़ रही है। बाहर के व्यापारियों ने आकर आलू की खरीददारी की। आमद बढऩे के बाद भी आलू का भाव स्थिर है। नया आलू मण्डी में पूर्ण रुप से आने लगा है। आलू कच्चा होने के कारण शीघ्र बिकवाली होकर अन्य मण्डियों व दुकानों पर भेज दिया जाता है। खेतों में किसानों ने आलू की खुदाई करना शुरु कर दी है।