चयनित पांच शिक्षकों के नाम भेजे जायेगें राज्य स्तर पर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एससीईआरटी एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट रजलामई में संयुक्त तत्वाधान में पंचम राज्य स्तरीय कला क्रॉफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी शिक्षकों द्वारा निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत पांच शिक्षकों का चयन कर राज्य स्तर हेतु नाम भेजा जायेगा। कार्यक्रम सम्पन्न कराने में नोडल प्रभारी रुचि गंगवार व डा0 अर्चना वर्मा ने भूमिका निभाई। इस अवसर पर डायट प्राचार्य अनुपम अवस्थी ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। शिक्षा में टीएलएम की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।