Headlines

गुरु पूर्णिम पर नाट्य दीपदान का मंचन कर कला साधको का हुआ सम्मान

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अखिल भारतीय कला साहित्य की संस्था संस्कार भारती द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर विद्या मंदिर सेनापति के रंग मंच पर गुरु पूर्णिमा उत्सव नटराज पूजन सृष्टि के देवता जगत गुरु समस्त कलाओं के आदि देव भगवान शंकर नटराज का कला साधकों ने मुख्य अतिथि के साथ दीप प्रज्ज्वलित पूजन अर्चन वंदन के साथ कलाओं के माध्यम से उत्सव मनाया। संस्कार भारती कलाओं के माध्यम से कला साधक अपनी साधना के माध्यम से कला दृष्टि कला सृष्टि कैसे करता है गुरु ज्ञान देते हैं। शिष्य परंपरागत भावी पीढ़ी तक आगे बढ़ता है समाज और राष्ट्र के अच्छे संस्कार देता है विचार व्यक्त किया। इस वर्ष 15 दिवसीय नाट्य विधा की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कला साधकों ने प्रशिक्षण लेकर गुरु पूर्णिमा पर समापन समारोह में दीपदान नाटक की प्रस्तुति दी। नगर के आठ विधाओं में कला साधकों का सम्मान अंग वस्त्र प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कला साधक अंचल सक्सेना, साहित्य विधा रुद्राक्ष पाठक, संगीत बिरहा बलराम यादव, लोक कला अंजलि चौहान, नृत्य विधा अरविंद दीक्षित, नाट्य विधा डॉ0 गुंजा जैन, रंगोली विद्या शांतनु कटियार, प्राचीन कला के क्षेत्र में वर्षा कश्यप, चित्रकला विधा के अंतर्गत कला साधकों को अलंकरण सामान में पुष्प गुछ अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह, अभिनंदन पत्र देकर गुरु शिष्य परम की परंपरा में संस्था के सदस्यों ने सम्मान देकर परंपरा को आगे बढ़ाया। इस मौके पर डॉ0 रामकुमार वर्मा, राज गौरव पांडे, कुंवर उदय सिंह, तन्मय पांडे, शैली दिवाकर, डॉ0 नावेद अंसारी, दिलीप कलमकार, चंदन सत्य सिंह, बनवीर, धीरज मौर्य, विशाल सिंह, संध्या पांडे, नेहा सक्सेना, रविंद्र भदोरिया, अरविंद दीक्षित, अमित सक्सेना, सुरेंद्र पांडे, डॉ0 नवनीत गुप्ता, कुलभूषण श्रीवास्तव, नरेंद्र मिश्रा, भूपेंद्र प्रताप सिंह, डॉ0 रविंद्र यादव, इन्दू मिश्रा, सुमन त्रिपाठी, संजय गर्ग, शशिकांत पांडे, अखिलेश पांडे, डॉ0 सर्वेश श्रीवास्तव, संजय अग्रवाल, अनुराग पांडे, आदेश अवस्थी, अर्पण शाक्य आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *