कलाकार अपने फन का जौहर दिखाने जायेंगे शिमला
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मंगलवार देर शाम बैठक का आयोजन हुआ। रंगमंचीय संस्था नक्श थिएटर प्रमुख अमित सक्सेना ने बताया कि आगामी जून माह में संस्था के कलाकार पुन: शिमला में नाटक करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कलाकारों को नक्श थिएटर टीशर्ट व पूर्व में हुए कार्यक्रमों के सम्मान पत्रों का वितरण किया गया है। कलाकारो द्वारा हाल में दिल्ली के श्रीराम सेंटर ऑडिटोरियम, शिमला के गेटी थिएटर, बरेली, बिजनौर के धामपुर, मेला राम नगरिया, फर्रुखाबाद महोत्सव आदि बड़े मंचो पर शानदार प्रस्तुति दी जा चुकी है। सचिव राज गौरव पाण्डेय ने सभी कलाकारों को बधाई दी। इस अवसर पर नेहा सक्सेना, धीरज मौर्य, विशाल सिंह, सत्या सिंह, अंकित, खुशी, दिलीप, शैली, अंकुश मौर्य, प्रियांश आदि मौजूद रहे।