Headlines

एआरटीओ ने दो पिकअप पकड़ीं, एक सीज, दूसरे का किया चालान

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। आरटीओ सुभाष वर्मा ने नवाबगंज क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें एआरटीओ ने दो पिकअप गाडिय़ों को पकड़ लिया। जिसमें एक गाड़ी सचिन कुमार पुत्र यशकरन निवासी चांदपुर थाना नवाबगंज गाड़ी नंबर यूपी76टी5756 जिसके फिटनेस प्रदूषण बीमा आदि गाड़ी पर नहीं मिले। एआरटीओ ने गाड़ी को सीज कर दिया। दूसरी गाड़ी यूपी 32टीएन1430 जिसके मालिक हरिओम महोई पडयाना लखनऊ उनकी गाड़ी भी पकडक़र चालान किया गया। दोनों गाडिय़ों को थाने में लाया गया। थाना में प्रपत्र देकर थाने की सुपुर्दगी में दी गयीं। दो गाडिय़ों के पकड़े जाने से वाहन चालकों में हडक़ंप मच गया। काफी वाहन चालकों ने अपने-अपने वाहन इधर-उधर रोककर खड़े कर लिए। सुबह- सुबह आरटीओ को देखकर वाहन चालकों में पूरे दिन दहशत का माहौल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *