Headlines

बिहार के मुंगेर में ASI की हत्या, 5 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

बिहार के मुंगेर में एक ASI की हत्या कर दी गई. हमले की घटना पर मुंगेर सदर SDPO अभिषेक आनंद ने बताया कि शाम को डायल 112 पर सूचना मिली कि नंदलालपूर गांव में एक परिवार द्वारा शराब पीकर हंगामा किया जा रहा है. सूचना के सत्यापन के लिए ASI संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचने के बाद आरोपी और उसके पूरे परिवार के द्वारा उन पर हमला किया गया. उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है.

मुंगेर: बिहार के मुंगेर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां होली के मौके पर हंगामा और मारपीट कर रहे युवकों ने एक पुलिस अधिकारी पर भी हमला कर दिया और उनका सिर फोड़ दिया। अचानक हुई इस घटना से पुलिस अधिकारी भी बेहोश हो गए। उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई। इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 4 लोग रणवीर के परिवार के हैं। ASI संतोष रोहतास के रहने वाले थे।

शुक्रवार को रात में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में डायल 112 को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के नंदलालपुर में शराब पीकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही है। इसकी सूचना में डायल 112 वाहन पर तैनात एएसआई संतोष कुमार सिंह अपनी टीम के साथ तुरंत नंदलापुर पहुंचे। पुलिस टीम के द्वारा दोनों पक्षों के बीच मारपीट को खत्म करने की पहल की गई।

लेकिन दोनों पक्ष काफी आक्रोशित थे और पुलिस के बीच बचाव का उन पर कोई असर नहीं हो रहा था। इसी भीड़ में से रणवीर नाम के शख्स के परिवार में से ही किसी ने आवेश में आकर ASI संतोष सिंह के सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में ASI मौके पर ही बेहोश हो गए और उनके सिर से खून निकलने लगा।

हालात को देखते हुए 112 टीम के अन्य सदस्य उन्हें उठाकर फौरन मुंगेर सदर अस्पताल ले गए। इस बात की सूचना थाना प्रभारी सहित जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी गई। प्राथमिक इलाज के बाद घायल एएसआई को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। पटना में उनकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *