फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अटेवा के प्रतिनिधि मंडल ने संसद मुकेश राजपूत को पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा के घोषित कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया तथा पुरानी पेंशन बहाली हेतु संसद में मुद्दा उठाने के लिए बातचीत की। अटेवा के प्रदेश संयुक्त मंत्री ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने सांसद से मुलाकात कर कहा कि अटेवा/एनएमओपीएस के पूरे देश में सांसदों को ज्ञापन दिये जा रहे हैं। इसी के साथ जनपद में ज्ञापन कार्यक्रम हेतु संसद से समय मांगा गया। संसद ने 9 मार्च दिन रविवार समय 10 बजे संसद आवास निकट आईटीआई चौराहा पर अटेवा के ज्ञापन कार्यक्रम का समय दिया गया है। जनपद के सभी पेंशन विहीन साथियों एवं सभी सहयोगी संगठनो के साथियों से अपील की गई कि पेंशन बहाली के मुद्दे को लेकर शिक्षक कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यक्रम में पहुंचे।
अटेवा ने सदन में सांसद से पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाने की मांग
