फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह जाटव ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। एनपीएस व यूपीएस नहीं बल्कि ओपीएस की बहाली एवं निजीकरण की समाप्ति की मांग की। ज्ञापन में दर्शाया कि प्रदेश के लगभग 15 लाख व देश के लगभग 1 करोड़ शिक्षक व कर्मचारियों को मिलने वाली समाजिक सुरक्षा पुरानी पेंशन व्यवस्था ओपीएस को समाप्त कर शोषण व भेदकारी नई पेंशन व्यवस्था एनपीएस व यूपीएस लागू कर दी गई है। जो न शिक्षक व कर्मचारियों के हित में है और न ही देश के हित में है। एनपीएस के दुष्परिणाम सामने आने लगे है। एनपीएस के तहत सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों को 1200 व 1800 एवं 3500 व 4 हजार रुपये तक के रुप में पेंशन प्राप्त हो रही है। जिससे उन्हें अपना जीवन यापन करने में परेशानियां आ रही है। इतने कम पैसे में स्वास्थ्य ख्याल कैसे रखा जाये व परिवार की जिम्मेदारी को पूर्ण कैसी की जाये। इतने वर्ष सरकार को सेवा देने के बाद यह दोहरी नीति क्यों है। देश की रक्षा करने वाले अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अद्र्धसैनिक बलों को भी पुरानी पेंशन से वंचित कर दिया गया है, जो दुर्भाग्य पूर्ण है। ऐसे में एनपीएस व यूपीएस में खामियां है। पुरानी पेंशन बहाल की जाये। जिससे कर्मचारी सेवानिवृत्त होने के बाद बुढ़ापे में अपना जीवन यापन कर सकें। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह जाटव, सुधीर शाक्य, अनुराग गंगवार, नीलेन्द्र सिंह, जुल्फिकार हैदर, इन्द्रपाल आदि लोग मौजूद रहे।