शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। घर के निकट टोटक किये जाने का विरोध करने पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। जिससे मां बेटी तथा पुत्र घायल हो गये। पीडि़त महिला ने आधा दर्जन दबंगों के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दुधा चंपतपुर निवासी सोनी पत्नी सुरेश चंद्र ने गांव के ही मुरारी लाल राजबहादुर पुत्रगण रामचंद्र के अलावा संपत, शारदा तथा सुशीला देवी सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा 6 जून की सुबह 6.00 बजे जब उसका पुत्र सनोज उम्र 12 वर्ष पशुओं को चारा डालने गया था। पशुओं के बांधे गए स्थान पर किसी व्यक्ति द्वारा टोना टोटका किया गया था, क्योंकि मौके पर नींबू मिर्च वंदन पड़ा हुआ था। पुत्र द्वारा विरोध किया गया, तो आरोपियों में मुरारीलाल आ गया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। पुत्र के साथ मारपीट किए जाने तथा शोर शराबा सुनकर जब उसकी मां व बहन पिंकी उम्र 17 वर्ष भाई सनोज को बचाने आर्इं, तो आरोपियों में उन्हें भी लाठी-डंडों तथा सरिया से मारापीटा। मारपीट की घटना में जहां एक और बहन पिंकी का सर फट गया, वहीं पुत्र सनोज तथा महिला को गंभीर चोटें आई। चीख-पुकार की आवाज सुनकर जब तक मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचते, तब तक आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। उधर दबंग आरोपियों द्वारा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर खौफजदा महिला ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर देकर पीडि़ता को कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।