अतुल प्रधान ने इस्तीफे की पेशकश की।
टिकट कटा तो विधायक पद से इस्तीफा दूंगा
विधानसभा अध्यक्ष को आज ही इस्तीफा भेज सकते है।
अतुल प्रधान का मेरठ से लोकसभा का टिकट कटा
समाजवादी पार्टी से भी इस्तीफा दे सकते हैं अतुल प्रधान।
अतुल का टिकट काटकर सुनीता वर्मा को दिया जा रहा है
समाजवादी पार्टी ने मेरठ लोकसभा सीट से एक बार फिर से अपना उम्मीदवार बदल दिया है। यानी नॉमिनेशन भरने के बाद अतुल प्रधान की जगह पूरे विधायक योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा को उम्मीदवार बनाया जा रहा है। इस मामले पर अतुल प्रधान का रिएक्शन भी सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर ट्वीट किया कि जो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का निर्णय है वह स्वीकार है। जल्द ही साथियों से बैठकर बात करेंगे।