
ट्रेन से कटकर महिला की मौत….
सब्जी लेकर वापस लौट रही थी, कम सुनाई देने के कारण घटी घटनाकमालगंज, समृद्धि न्यूज। सब्जी लेकर वापस लौट रही अधेड़ महिला टे्रन की चपेट में आकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।थाना क्षेत्र के गांव रजीपुर निवासी ५० वर्षीय बीना पत्नी ओमप्रकाश…