जब से दिल्ली की नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी का ड्राफ्ट जारी हुआ है, तब से ही दिल्ली में सीएनजी ऑटोरिक्शा बंद होने की अटकलें चालू हैं. अब दिल्ली सरकार ने इस पर विराम लगा दिया है. दिल्ली सरकार ने ईवी पॉलिसी को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं, उनमें से बड़ी बात ये है कि दिल्ली में सीएनजी ऑटोरिक्शा बंद नहीं होने जा रहे हैं.
दिल्ली सरकार ने मंगलवार को मौजूदा इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को अगले 3 महीनों तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है. इसी के साथ कैबिनेट की बैठक में राजधानी के अंदर बिजली सब्सिडी को जारी रखने का फैसला भी किया गया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में ये फैसले किए गए. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में चार श्रेणियों के लिए मौजूदा बिजली सब्सिडी जारी रखने को भी मंजूरी दी गई। ये चार श्रेणियां हैं- घरेलू उपभोक्ता, किसान, चैंबर वाले वकील और वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ित। रेखा गुप्ता सरकार में मंत्री आशीष सूद ने बताया कि लगातार ऐसा दुष्प्रचार किया जा रहा था कि दिल्ली सरकार सब्सिडी बंद कर देगी, लेकिन सरकार कोई सब्सिडी नहीं बंद करेगी।
‘दिल्ली में चलते रहेंगे सभी वाहन’
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि मैंने आपको पहले भी बताया था कि हमारी कैबिनेट बैठक हुई। हम इस पर चर्चा कर रहे हैं। अभी जो दुष्प्रचार किया जा रहा है कि ऑटो बंद कर दिए जाएंगे। ऐसा कुछ नहीं है। सभी वाहन चलते रहेंगे। दिल्ली के लोगों को सभी अच्छी सुविधाएं दी जाएंगी।
सरकार का सब्सिडी जारी रखने का फैसला
दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने दिल्ली सरकार की कैबिनेट में लिए गए अहम निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली कैबिनेट ने बिजली सब्सिडी पर एक फैसला लिया है। एक विशेष प्रस्ताव में किसानों के लिए सब्सिडी, 1984 सिख विरोधी दंगे के पीड़ितों के लिए सब्सिडी, वकीलों के चैंबर और मौजूदा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी जारी रखने का फैसला किया है।