फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला गंगा समिति वन विभाग के तत्वाधान में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत रैली, प्रभातफेरी, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन ड्रीम इंडिया स्कूल में किया गया। कार्यक्रम में गंगा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण करने के लिए युवाओं को जागरूक किया गया। साथ ही रैली निकाल कर जगह-जगह लोगों को गंगा स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं ने गंगा स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण आदि पर प्रकाश डाला एवं गंगा के अलग-अलग स्वरूप का वर्णन किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं ने गंगा संरक्षण पर अपने विचार प्रस्तुत किये। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने कहा कि गंगा भारत की पवित्र एवं सबसे महत्वपूर्ण नदी है। प्रत्येक व्यक्ति तक गंगा की अविरलता बनाए रखने का संदेश पहुंचना आवश्यक है। विशेषकर युवाओं को इस अभियान से जोडऩा अत्यंत आवश्यक है क्योंकि वर्तमान समय में लोगों को गंगा के महत्व की जानकारी का अभाव है। प्रशिक्षक रोहित दीक्षित ने उपस्थित युवाओं को गंगा नदी के महत्व से महत्व के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। प्रत्येक युवा को इस अभियान से जुडऩे के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रबंधक दीपक यादव एवं प्रधानाचार्य सुमित सिंह ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। उत्कृष्ट स्थान पाने वाले युवाओं को पुरस्कृत किया गया। सभी लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर शांतनु कटियार, गंगा योद्धा सुमित कुमार, विकास कुमार, निशु, मीना, भूमि एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
गंगा समिति द्वारा प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन, निकाली गई जागरुकता रैली
