फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोकसभा अध्यक्ष सांसद भवन नई दिल्ली को संबोधित ज्ञापन आजाद समाज पार्टी ने अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी को सौंपा।
आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष नितिन कुमार द्वारा लोकसभा अध्यक्ष सांसद भवन नई दिल्ली को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें कहा गया कि लोकसभा सांसद मुकेश राजपूत द्वारा दिनांक 30.०3.2025 को सातनपुर मंडी में लोधी सम्मेलन में अपने समाज के सामने खुले मंच से भाषण देकर कहा था कि सबसे ज्यादा दारुबाज जाटव समाज है। किसी भी त्यौहार जैसे होली, दीपावली पर मिलने या चुनाव में वोट मांगने भी जाएं तो यह देख देखना पड़ता है कि शाम को सभी लोग शराब पिए होंगे। इसीलिए इच्छा नहीं होती है कि वोट मांगें। सांसद के द्वारा की गई टिप्पणी से दलित समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है। जिसके चलते हमारी पार्टी प्रदर्शन के द्वारा सांसद को चेतावनी देती है कि वह हमारे समाज से माफी मांगें। अन्यथा इसके लिए उन्हें भारी कीमत चुकानी होगी।
आजाद समाज पार्टी ने लोकसभा अध्यक्ष को भेजा ज्ञापन
