संभल घटना को लेकर राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराए जाने की मांग की
कन्नौज, समृद्धि न्यूज़। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के तत्वावधान में संभल घटना को लेकर मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के लिए निकले कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन ने रोक लिया । जिससे कि धरना प्रदर्शन स्थगित हो गया।
फिर तमाम कार्यकर्ता नसरापुर अम्बेडकर पार्क पहुँचे जहाँ जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एसडीएम सदर को राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन में संभल में हुई घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराए जाने की मांग की।
आजाद समाजपार्टी के जिलाध्यक्ष प्रभात गौतम ने बताया कि प्रशासन के तानाशाह रवैया की बजह से तमाम कार्यकर्ताओं को मुख्यालय पर नही पहुँचने दिया गया। कहा कि भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी हर शोषित वंचित के साथ खडी है। इस मौके पर मण्डल उपाध्यक्ष छबिराम जाटव, विजय गिहार, जिला प्रभारी सकील अहमद, जिला उपाध्यक्ष सर्वेश गिहार, जिला सचिव शेर सिंह, पूर्व जिला प्रभारी मोहित दिवाकर शिवकुमार कठेरिया, सुरजीत दोहरे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।