2721अभ्यार्थी होंगे शामिल
डीएम ने स्टेटिक मजिस्टे्रट एवं परीक्षा केंद्राधिकारी किये नियुक्त
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच बी0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा 15 जून को 6 परीक्षा केंद्रों पर शुरु होगी। जिसमें 2721अभ्यार्थी शामिल होंगे। प्रथम पाली की परीक्षा 9 बजे तथा द्वितीय पाली 2 बजे से शुरु होगी।
नकल विहीन परीक्षा हेतु जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी ने स्टेटिक मजिस्टे्रट व परीक्षा केंद्र अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। वहीं डीआईओएस ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को सुचारु रुप से परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु निर्देश जारी किये है। बुंदेलखण्ड विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा हेतु जनपद में ६ परीक्षा केंद्र बनाये गये है। जीआईसी फतेहगढ़ में 400 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे। यहां नायब तहसीलदार रवीन्द्र सिंह, स्टेटिक मजिस्टे्रट होंगे। डीएन कालेज में 500 का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां बेसिक शिक्षाधिकारी लालजी यादव स्टेटिक मजिस्टे्रट बनाये गये है। दोनों केंद्रों के केंद्र अधिकारी एसडीएम संजय कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है। रस्तोगी इण्टर कालेज में 500 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे। यहां पर अपर मुख्याधिकारी नरेन्द्र कुमार स्टेटिक मजिस्टेट होंगे। एनएकेपी डिग्री कालेज में 471 अभ्यार्थी परीक्षा में होंगे। यहां नायब तहसीलदार मोनिका तिवारी स्टेटिक मजिस्टे्रट नियुक्त की गई है। दोनों केंद्रों के केंद्राधिकारी एसडीएम गजेन्द्र सिंह यादव होंगे। जीआईसी फर्रुखाबाद में 350 परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया है। यहां नायब तहसीलदार अनवर हुसैन स्टेटिक मजिस्टे्ट बनाये गये है। बद्री विशाल कालेज में 500 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे। यहां जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद स्टेटिक मजिस्टे्रट होगे। दोनों केंद्रों के केंद्र अधिकारी अपर उपजिलाधिकारी यदुवंश वर्मा नियुक्त किये गये है।
पुलिस बल की मौजूदगी में कोषागार से परीक्षा केंद्र पहुंचेगे प्रश्न पत्र एवं ओएमआर सीट
फर्रुखाबाद। डीएम द्वारा नियुक्त केंद्र अधिकारी पुलिस बल की मौजूदगी में कोषागार से प्रश्न पत्र, ओएमआर सीट व अन्य परीक्षा सामिग्री परीक्षा केंद्रों पर पहुंचायेंगे तथा परीक्षा समाप्ति के पश्चात ओएमआर सीट तथा प्रश्न पत्र कोषागार में ही जमा करायेंगे। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने परीक्षा में सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि प्रवेश परीक्षा में किसी भी स्तर से चूक नहीं होनी चाहिए। परीक्षा के मद्देनजर राजकीय कोषागार (टे्जरी) सुबह पांच बजे खुल जायेगा।