एक बैठक में बोली प्रदेश से कोई सचिव व महासचिव आये मारना चप्पलों से
वीडियो को तोड़ मरोडक़र बनाकर पेश किया गया है: शकुंतला देवी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कांगे्रस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विदेश मंत्री की पत्नी का विवादित बयान देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर लोग तरह-तरह की आलोचनायें करने लगे है। एक बैठक में सम्बोधन के दौरान जहां उन्होंने अपने कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यो की उपलब्धियां गिनायी। वहीं आवेश में आकर यह भी कह डाला कि अगर कोई प्रदेश से सचिव व महासचिव आये और पूछे कि सलमान व लुईस कौन है तो पहले मीडिया को बुलाना फिर चप्पल से मारना। इस भाषण का वीडियो उन्हीं के पार्टी के किसी कार्यकर्ता ने बनाकर वायरल कर दिया। जिसे सुनने के बाद लोग तरह-तरह की आलोचनायें कर रहे है कोई कह रहा है कि इस बार लोकसभा का टिकट फर्रुखाबाद से कांग्रेस को नहीं मिलेगा। क्योंकि उनका गठबंधन है तो इसी को लेकर वह बौखला गयी है। तो कोई कह रहा है कि उनका नाम सलमान खुर्शीद से जुड़ा है इसलिए उन्हें ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। इस संदर्भ में कांग्रेस की जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी ने बताया कि जिस बैठक का वीडियो में जिक्र किया जा रहा है उस बैठक में प्रदेश के कई पदाधिकारी मौजूद थे। मैडम ने चुटकुला सुनाया था। जिसे कुछ लोगों काटछाट कर शब्दों को जोडक़र बना लिया है। चप्पल मारने जैसी कोई बात नहीं कही गई है। इसलिए इससे पर सफाई देने का कोई उचित नहीं है।