युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का कराया गया आयोजन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में स्वर्गीय ब्रह्मदत्त स्टेडियम फतेहगढ़ में जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। द्वितीय दिवस दिवस में कुश्ती, भारोत्तोलन, बैडमिंटन, जूडो प्रतियोगिताओं का आयोजन जूनियर वर्ग, सब जूनियर वर्ग, सीनियर वर्ग में किया गया। जिसमें जनपद जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह तथा जिला युवा कल्याण अधिकारी संतोष कुमार प्रतियोगिता का शुभारंभ किया एवं बच्चों को पुरस्कार तथा मेडल पहना कर प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में विभागीय अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह, जीतू, अनुराग, शुभम, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। अनुदेशक, खेल संघ सचिव, बैडमिंटन सचिव मोहन अग्रवाल, एथलेटिक सचिव योगेश शुक्ल एवं उनकी टीम ने कार्यक्रम को संपन्न कराने में सहयोग किया। सभी क्षेत्रों से प्रतिभागियों ने प्रतिभा दिखाई। कुश्ती 40 किलो भार बालिका वर्ग में प्रथम सुहानी रही।46 किलो भार वर्ग में नैन्सी प्रथम रही। 53 किलो भार वर्ग में लवी प्रथम, द्वितीय श्रेया रही। सब जूनियर वर्ग एथलेटिक्स 100 मीटर में प्रथम शिवांकी, द्वितीय वैष्णवी, तृतीय दिव्यांशी रही। 800 मीटर में प्रथम नैन्सी, द्वितीय राजल, तृतीय रागिनी रही। लॉग जम्प में प्रथम शिवांकी, द्वितीय आराध्या, तृतीय संजना रही। शॉटपुट 3 किलो भार वर्ग में प्रथम संजना, द्वितीय दिव्यांशी, तृतीय आराध्या रही। बैडमिंटन सीनियर बालिका वर्ग प्रथम दिव्यांशी बढ़पुर, द्वितीय पल्लवी दीक्षित कायमगंज, तृतीय सोनी, रोली बढ़पुर रही। तृतीय रोजी यादव कायमगंज, अंशू कायमगंज द्वितीय, कृतिका रस्तोगी द्वितीय कायमगंज, रानी द्वितीय बढ़पुर सीनियर वर्ग में रही। सुचेता प्रथम बढ़पुर सिंगल, पल्लवी पाल प्रथम बढ़पुर रही। बैडमिंटन बालक वर्ग सीनियर मयंक दीक्षित प्रथम कायमगंज, पुष्कर द्वितीय कायमगंज रहे। सागर कौशल प्रथम मोहम्मदाबाद, डबल्स में माधव यादव द्वितीय मोहम्मदाबाद, मनीष कुमार कायमगंज द्वितीय रहे। अंडर-१९ में मोहीउंददीन प्रथम, ईशान प्रथम, अरमान प्रथम रहे। डबल्स राघव यादव द्वितीय, अमन अली द्वितीय रहे। अंडर-१७ में जिगर बढ़पुर प्रथम, आकाश द्वितीय रहे। डबल्स में आदर्श प्रथम, अरुण प्रथम, रहे।