मेरठ में हुए सनसनीखेज हत्याकांड पर बागेश्वर धाम के आचार्य (प्रमुख) धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘आजकल भारत में नीले ड्रम की चर्चा जोरों पर है और कई पति सदमे में हैं. भगवान का शुक्र है कि मैं शादीशुदा नहीं हूं.’ दरअसल, मेरठ के इस खौफनाक हत्याकांड में मुस्कान रस्तोगी नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद, शव के 15 टुकड़े कर उन्हें एक प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया गया था. यह मामला सामने आने के बाद पूरे देश में सनसनी फैल गई. बागेश्वर बाबा ने इस जघन्य हत्याकांड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मेरठ में हुआ यह हत्याकांड बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है.
देखें वीडियो
वर्तमान समय में घटते हुए परिवार की व्यवस्था, पश्चिम संस्कृति का आगमन और लव के चक्कर में विवाहित पुरुष या स्त्री पड़े हुए परिवारों को तलाक या परिवारों को मिटाने की साजिशें कर रहे हैं. जिनका भी बेटा या बेटी ऐसा कर रहा है, यह पालन-पोषण की कमी को दर्शाता है. भारतीयों को अपने परिवारों को संस्कारी बनाने के लिए ‘श्री रामचरितमानस’ का सहारा लेना चाहिए.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यदि भारतीय संस्कृति और धर्मग्रंथों से प्रेरणा ली जाए, तो इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता है. हर माता-पिता को अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए, ताकि समाज में ऐसे अपराध न हों.’