फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सावन माह में पाण्डेश्वर नाथ (पण्डाबाग मंदिर मंदिर) के आसपास शराब अंडा मांस आदि की बिक्री की रोक लगाये जाने की मांग पण्डाबाग सेवादल के सदस्यों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर की। सोमवार को पण्डाबाग सेवा दल के सदस्यों ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत कर मांग की कि सावन माह में स्थानीय भक्तों के अलावा दूर दराज से भक्त पण्डाबाग मंदिर में पूजा अर्चना करने आते है। इसलिए आसपास क्षेत्र में शराब मांस, अंडे आदि की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोंक लगवायी जाये। जिससे की मंदिर में आने वाले भक्तों पर किसी प्रकार का बुरा असर न पड़े। शराब पीकर सडक़ पर लोग खड़े होकर तरह-तरह की महिलाओं को देखकर अभद्र टिप्पणी व इशारेबाजी करते है। ऐसे में अशांति फैलने की संभावना उत्पन्न हो सकती है। इस दौरान सेवादल के सदस्य विशाल दुबे, रोहित सक्सेना, अनुज, अभिषेक शर्मा, दिनेश, पूजा मिश्रा, पायल राजपूत, ममता सिंह, संजू श्रीवास्तव, किशन तिवारी, विक्रांत अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।