Headlines

मार्ग दुर्घटना में घायल बैंक कर्मी की इलाज के दौरान मौत

अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार बैंक मित्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अमैयापुर के गांव गैहलार निवासी राजीव पुत्र बच्चों जो आर्यावर्त ग्रामीण बैंक राजपुर में बैंक मित्र पद पर कार्यरत था। देर रात्रि वह अपनी बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था, तभी कस्बा राजपुर स्थित अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे राजीव गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने जब देखा तो परिजनों को फोन पर सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत बिगडऩे पर चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन परिजन हायर सेंटर की बजाय निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सुधार न होने पर परिजन दोबारा लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी मंजू, मां राजरानी आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के दो पुत्र है। थाना अध्यक्ष मोनू शाक्या ने बताया कि परिजनों की सूचना पर उप निरीक्षक कल्लू सिंह को भेजकर शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *