नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड अधिकारी ने समूह व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बीएलबीसी की एलडीएम के साथ बैठक की। जिसमें बैंक मैनेजरों से समूह योजना में सहयोग करने की बात कही गयी।
नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत में सरकार द्वारा समूह योजना चलायी जा रही है। जिससे ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मिल सके, लेकिन बैंक प्रबंधक उपरोक्त योजना में रुचि नहीं ले रहे हैं। जिस कारण खंड विकास अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने समूह की महिलाओं व बीएलबीसी की जिले के एलडीएम के साथ विकास खंड कार्यालय पर बैठक बुलाई। बैठक के दौरान खंड विकास अधिकारी ने एलडीएम फर्रुखाबाद से बैंक प्रबंधकों की शिकायत करते हुए कहा कि बैंक प्रबंधक समूह में कम रुचि ले रहे हैं। इसलिए समूह की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही है। जिसको दुरुस्त करने के लिए दोनों अधिकारियों ने बैठक का आयोजन किया। इस दौरान सभी बैंक मैनेजर को निर्देशित किया गया कि वह समूह की व्यवस्था को दुरुस्त रहने दे तथा समूह की महिलाओं तथा समूह कार्यत्रियों समूह के कार्यकर्ताओं को हम वरीयता देकर उनके खाते खुलवा दें और सही तरीके से उनका लेनदेन करने के लिए कई अहम बातें बतायीं। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, एलडीएम बी0डी0 वर्मा, ओमेंद्र सिंह, आरएसआईटी सुखदेश सिंह, एडियो आईएसबी रितेश यादव, नावार्ड डीडीएम कृष्ण कुमार शुक्ला, बैंक ऑफ़ इंडिया नवाबगंज के मैनेजर गौरव गौतम, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक नवाबगंज के बैंक मैनेजर अभिषेक गंगवार, संजीव कुमार, अंजली कुमारी, सुदेश कुमारी, ममता पाल, अनुज शुक्ला, संजीव कुमार सहित सभी बीएमएम बैठक में मौजूद रहे।
समूह योजना को गति देने के लिए बीडीओ ने बीएलबीसी की बुलायी बैठक
