नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। प्रभारी विकास खंड अधिकारी ने जन चौपाल के तहत ग्राम पंचायत में सचिव के साथ जनता की समस्याएं सुनीं।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रजपालापुर में शासनादेश के अनुसार चलाई जा रही जन चौपाल योजना के तहत प्रभारी विकास खंड अधिकारी एडीओ आईएसबी सुखदेश सिंह तथा ग्राम सचिव अरविंद कुमार ने ग्राम पंचायत में पहुंचकर पंचायत भवन में शासनादेश के अनुसार चलाई जा रही योजना के तहत जन चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनीं। जिसमें वहां मौजूद ग्रामीणों ने गांव में गली का निर्माण तथा सफाई व्यवस्था के तहत कई शिकायतें कीं। जिसमें प्रभारी विकास खंड अधिकारी सुखदेव सिंह ने ग्राम सचिव अरविंद कुमार को बताया कि वह सफाई कर्मचारी को एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह से बात कर सुचारू रूप से गांव में सफाई व्यवस्था आदि का ध्यान रखें। वहीं ग्राम पंचायत में हो रही असुविधाओं के लिए पंचायत सहायक को समय-समय पर निर्देशित करते रहें। जिससे कि किसी भी ग्रामीण को कहीं विकास खंड स्तर से लेकर अन्य अधिकारियों के चक्कर न काटने पड़ें। इस मौके पर प्रभारी विकास खंड अधिकारी एडीओ आईएसबी सुखदेव सिंह तथा ग्राम पंचायत सचिव अरविंद कुमार मौजूद रहे। ग्राम प्रधान तथा पंचायत सहायक केयरटेकर के साथ-साथ ग्रामीण भी मौजूद रहे।