नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड अधिकारी ने सचिवों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विकास कार्यों की समीक्षा की।
विकास खंड कार्यालय पर बीडीओ गगनदीप सिंह ने क्षेत्र में चल रही सरकार की योजनाओं के तहत सचिवों के साथ बैठक कर समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, मनरेगा सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की। कई मामलों में शिथिलता बरत रहे सचिवों की बीडीओ ने फटकार लगायी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लापरवाही होने पर संंबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी, साथ ही कई बिन्दुओं पर चर्चा की। इस मौके पर एडीओ पंचायत किशनपाल, ग्राम सचिव मानवेंद्र प्रताप, जुबेर अहमद, सुनील कुमार, ब्रजनंदन लाल, प्रमोद शुक्ला, अनुपम बाजपेई, आकांक्षा सक्सेना, कुलदीप राजपूत, एपीओ मनरेगा, गौरव दिवाकर, आलोक पाठक, नियोजन विभाग से इंदल बाबू, सुरेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।