16 जनवरी को रैम्प पर कैटवॉक करेगीं सुंदरियां

21वीं ब्यूटी विद प्रतियोगिता के लिए ऑडीशन जारी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 21वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में आयोजित होने वाली मिस मिस्टर एवं मिसेज इण्डिया मिस मिस्टर एवं मिसेज उत्तर प्रदेश मिस ग्राण्ड इण्डिया, मिस प्रिटी इण्डिया मिस एवं मिस्टर कानपुर रीजन, मिस एवं मिस्टर फर्रुखाबाद-2025 के ताज के लिए रैम्प पर आकर्षक 4 ड्रेस राउण्ड में प्रतिभागी कैटवाक करेंगे। समिति के अध्यक्ष व आयोजक डा0 संदीप शर्मा ने बताया कि 16 जनवरी से प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिसमें ब्यूटी विद बेन प्रतियोगिता के लिए प्रतियोगियों की चयन प्रक्रिया जारी है। कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, नोएडा, आगरा, मथुरा,, झांसी, दिल्ली, गोरखपुर, मेरठ, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र से प्रतियोगियों ने आवेदन किये है। ऑन लाइन और वेन्यू ऑडीशन दोनों की सुविधा दी गई है। ऑन लाइन और वेन्यू ऑडीशन दोनों के आधार पर प्रतियोगियों का चयन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में फैशन डिजायनर, इन्जीनियर, वकील और स्नातक, स्नातकोत्तर प्रतिभागियों ने आवेदन किये हैं। ये सभी मॉडलिंग में अपना भविष्य बनाना चाहते है। समिति के अध्यक्ष डा0 संदीप शर्मा ने बताया कि इन सभी ब्यूटी विद बेन प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागी रैम्प पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये तैयारी कर रहे है। मिस्टर फर्रुखाबाद, मिस्टर कानपुर रीजन, मिस्टर उत्तर प्रदेश के लिए भी युवाओं के ऑडीशन जारी है। युवक अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार है। 16 जनवरी को होगी ताज सरेमनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *