फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शनिवार को ग्राम सभा सुल्तानपुर, पलनापुर और प्रथमिक विद्यालय बिल्सडी में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। महिला मतदाता जागरुकता प्रभारी व (ब्लॉक गाइड कैप्टन) ज्योति कुशवाहा ने समस्त उपस्थित मतदाताओं से अपील की कि हमे संविधान को दिल से नमन करना होगा, अपना एक मत देने के अधिकार के माध्यम से सरकार चुनने में हमें भागीदारी निभाने का अवसर प्रदान किया है। हम सबको 5 वर्ष में एक बार मिलने वाले इस अवसर पर किसी भी तरह से चूकना नहीं चाहिए। सबसे पहले मतदान करना है, दान हमेशा कल्याणकारी होता है और मतदान तो और भी महाकल्याणकारी होगा। इसके लिए आने वाली 13 मई को महाउत्सव की तरह मनाये और अपना अमूल्य वोट देने जरूर जाये। जिससे देश, समाज व अपनी उन्नति का मार्ग प्रशस्त हो। इस अवसर पर सत्येन्द्र सिंह प्रधानाध्यापक, मुनेंद्र सिंह सहायक अध्यापक, विजय सिंह, श्रवण कुमार बीएलओ, कैलाश चन्द्र शिक्षा मित्र, चांद फातिमा, संदीप कुमार, सुनीता आंगनवाड़ी, प्रेमचन्द्र प्रधानाध्यापक बिल्सडी, दीपक कुमार, आशुतोष कुमार, संजीव कुमार सण्अ, रामप्रकाश, नीरज चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।