कंपिल, समृद्धि न्यूज। नगर में लोहे का बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है। कस्बावासियों की सूचना के बाद भी विभाग पोल नहीं बदलवा रहा है। हालांकि जेई ने पोल बदलवाने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला बारह पत्थर निवासी ब्रजगोपाल तिवारी के घर के सामने लगा बिजली का पोल कुछ महीने पहले टूटकर झुक गया था। जिससे हादसा होने का खतरा बना हुआ है। मोहल्लेवासियों ने कई बार शिकायत की। मगर पोल नहीं बदला जा सका। कभी-कभी पोल में करंट उतरने की बात भी कही गयी। पीडि़त ने बताया इससे पहले भी कई बार कर्मचारियों से मामले की लिखित शिकायत कर चुके हैं। जेई ओपी सिंह यादव ने बताया कि पोल दिखवाकर बदलवा दिया जायेगा।