मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एक्सईएन को सौंपा
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन स्वराज गुट के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर बिजली घर पर टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एक्सईएन को सौंपा।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज स्थित 3311 केवी विद्युत उपकेंद्र पर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन स्वराज के जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन करने की बात कही थी। वह अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9:00 बजे कस्बा तिराहे से डीजे बजाते हुए कस्बा मार्केट होते हुए विद्युत उपकेंद्र पहुंचे और वहां टेंट में बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया तथा अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को देने की बात कही। जिस पर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में आए विद्युत विभाग के एक्सईएन शिव शंकर कुमार को ज्ञापन देने की बात कहीं गई। इस दौरान कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे। उन्होंने खाना बनाने के लिए गैस चूल्हा तथा भट्टी भी लगा ली। जिस पर एसडीओ मनीष वर्मा के द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई़। सूचना पाकर एक्सईएन एसडीओ के साथ पहुंचे और कार्यकर्ताओं के ज्ञापन को लिया। ज्ञापन में कहा गया कि जनपद में बिजली की व्यवस्था बहुत ही खराब है। खासकर सिंचाई के लिए किसी को समय से पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। मात्र ५ घंटे ही बिजली दी जा रही है, उसमें भी लो वोल्टेज की समस्या आड़े आ रही है। जो किसी भी काम की नहीं है। पिछले वर्ष सन 2024 में भी बिजली की यही दशा थी। तब आपके द्वारा हम किसानों को यह आश्वासन दिया गया था कि ग्राम पहाड़पुर अठसैनी, मिल्किया, नगला मान, हरसिंहपुर आदि गांव को बदनापुर फीडर से जोड़ दिया जाएगा तथा यह भी बताया गया था कि इस्टीमेट पास हो चुका है, लेकिन आज तक इस पर कोई भी अमल नहीं किया गया है और अभी भी स्थिति पहले जैसी ही है। अन्य गांवों की स्थिति तो यह है कि वहां पर समर की लाइन नहीं है। बताया गया था कि समर की लाइन चोरी हो गई है। ऐसी स्थिति में किसानों को अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तथा फसल की सिंचाई के लिए किसी भी प्रकार से बिजली नहीं मिल पा रही है। ऐसे में हम किसानों को अपनी जीविका चलाने के लिए खेती छोडक़र इधर-उधर बाहर जाकर मजदूरी करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है तथा हम लोगों के खेत बंजर होते जा रहे हैं। किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध करा दी जाए तो हम लोग फसल की अच्छी पैदावार कर सकते हैं, ऐसी ही कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। एक लाइनमैन के द्वारा बीते दिनों लाइन सुधरवाने के नाम पर फोन करने पर गाली-गलौज का ऑडियो भी माइक के माध्यम से मोबाइल से सुनाया। जिस पर लाइनमैन के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई। जिस पर एक्सईएन ने लाइनमैन पर कार्रवाई करने की बात कही। इस मौके पर भाकियू स्वराज के जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, नगर अध्यक्ष पप्पू राठौर, अमित ठाकुर, विनीत राठौर, कुलदीप सक्सेना, अनुज कुमार, विशाल राठौर, मंजेश यादव, आदेश यादव, अंशू ठाकुर, प्रदीप राठौर, रवि शर्मा, बसंत राम, बजरंगी, डिंपल सक्सेना, अनिल राजपूत, हेतराम राजपूत, चमन राठौड़, कुंवर पाल, विपिन गंगवार, रुद्र प्रताप सिंह, बिट्टू गौर, अभय मिश्रा, बृजेश शर्मा, विपिन कुमार तथा विद्युत विभाग से एक्सईएन शिव शंकर सिंह, एसडीओ मनीष वर्मा, जूनियर इंजीनियर दीपक राम तथा एलआईयू के अधिकारी के अलावा कस्बा इंचार्ज दरोगा गिरीश चंद्र, दरोगा अभिलाष सिंह, कांस्टेबिल अरविंद कुमार सहित थाने का पुलिस बल मौजूद रहा।
भाकियू स्वराज गुट ने विद्युत उपकेंद्र पर टेंट लगाकर किया धरना प्रदर्शन
