Headlines

भाकियू स्वराज ने मांगो को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

छिबरामऊ कन्नौज भाकियू(स्वराज) के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, समय रहते मांगें पूरी न होने पर दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।
शनिवार को तहसील दिवस के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) जिलाध्यक्ष संदीप पाठक के नेतृत्व में युवा मोर्चाजिलाध्यक्ष ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ तहसील छिबरामऊ पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की तथा उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र द्विवेदी को तीन सूत्रीय मांगो का ज्ञापन दिया।
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से निम्नलिखित तीन मांगे रखी 1- ब्लॉक तालग्राम की ग्राम पंचायत अलमापुर-जरामऊ प्रधान की दबंगई एवं मनमानी के चलते अनियमित व अप्रस्तावित भूमि पर हो रहे मानक विहीन निर्माणाधीन “अन्नपूर्णा मॉडल शॉप” को तत्काल प्रभाव से रोका जावे एवं प्रस्तावित भूमि पर ही निर्माण कार्य कराया जावे। 2- ब्लॉक तालग्राम की ग्राम पंचायत मवई के ग्राम बैसापुर स्थित गाटा संख्याओं 44/1.5300, 112/0.7259, 231/0.3840, एवं 111/0.0400 जो की सरकारी रिकॉर्ड में पशुचर की जमीन दर्ज है। ग्राम प्रधान द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उक्त गाटा संख्याओं की भूमि पर आलू, सरसों व गेहूं की फसल बोई गई, जिसके संबंध में दिनांक 04/02/2025 को उपजिलाधिकारी छिबरामऊ को शिकयत की गई थी जिसकी जांच भी हुई थी। जांच में उक्त गाटा संख्याओं पर आलू आदि की फसल भी पाई गई थी परंतु आज तक प्रधान पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। तत्काल प्रभाव से उक्त गाटा संख्याओं पर खड़ी फसलों को जब्त किया जावे एवं प्रधान पर कानूनी कार्यवाही की जावे। 3- नगर पालिका परिषद गुरसहायगंज में मौजूद 08 तालाब पर कब्जा होने की शिकायत दिनांक- 20/01/2025 को जिलाधिकारी से की गई थी, जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी व उपजिलाधिकारी से समन्वय कर जांच व कार्यवाही का आदेश दिया गया था। जिसपर अधिशाषी अधिकारी गुरसहायगंज ने अपनी आख्या में बताया कि, दिनांक- 30/01/2025 को पत्र संख्या- 1279 के माध्यम से उपजिलाधिकारी से टीम गठित कर समस्त तालाबों की पैमाईश कराने हेतु कहा गया है। परंतु अभी तक ना तो पैमाईश हुई और ना ही जांच। जल्द टीम गठित कर समस्त तालाबों की पारदर्शिता से पैमाईश करा चिन्हांकन कराया जावे तथा कब्ज़ा युक्त तालाबों अथवा तालाबों की भूमि को कब्जा मुक्त कराया जावे।
मांगो के साथ ज्ञापन के माध्यम से समय रहते मांगे पूरी न होने पर धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष योगेश सक्सैना, तहसील मीडिया प्रभारी ब्लॉक उपाध्यक्ष , नगर उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अफजल खान, ब्लॉक उपाध्यक्ष युवा मोर्चा नगर महामंत्री युवा मोर्चा शादाब वारसी, नगर सचिव ब्लॉक अध्यक्ष छात्र मोर्चा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *