Headlines

निजी भूमि पर डलवाये जा रहे चकरोड के खिलाफ भाकियू ने एसओ को दिया ज्ञापन

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत द्वारा निजी भूमिहार पर जबरियन चकरोड डलवाये जाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने जिलाधिकारी सम्बोधित ज्ञापन एसओ विद्या सागर तिवारी को सौंपा।
जिसमें दर्शाया कि नगर पंचायत नवाबगंज निवासी पीडि़त नाहर सिंह राठौर और विजय सुनार की वार्ड नम्बर 12 में गाटा संख्या 856 में निजी भूमिधर जमीन है। जिस पर नगर पंचायत द्वारा जबरदस्ती चकरोड डलवाया जा रहा है, जबकि चकरोड नक्शे में नहीं है।
क्षेत्रीय लेखपाल नरेश कुमार के द्वारा भी उक्त गाटा संख्या की पैमाइश की गई है और नगर पंचायत को बताया है कि यहां पर चकरोड नहीं है, लेकिन ईओ नबावगंज के द्वारा जबरदस्ती चकरोड डलवाया जा रहा है। उक्त गाटा संख्या में राजस्व संहिता की धारा 116 के तहत उपजिलाधिकारी न्यायिक के न्यायालय में वाद चल रहा है। जिस पर अंतिम तिथि 2 अप्रैल है। इसी तरीके से नगर पंचायत नवावगंज के ग्राम दौलतपुर में किसान बसंत राम के खेत में गाटा संख्या 1029 में चेयरमैन और ईओ के द्वारा जवरदस्ती चकरोड डलवाया जा रहा है, जबकि चकरोड गाता संख्या १०३० में है। जिस पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है। लेकिन जबरन बसंतराम के खेत में चकरोड डलवाया जा रहा है। भाकियू ने दोनों चकरोड़ों की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *