फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आलू के निर्यात पर लगी रोक व अन्य मांगों को लेकर 21 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट सातनपुर मण्डी में कार्यक्रम करेगा। जिलाध्यक्ष अरविन्द शाक्य के नेतृत्व में होने वाले इस कार्यक्रम में आलू निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग के साथ-साथ आलू की सरकारी खरीद कराने और आलू पर आधारिक उद्योग लगाने जैसी कई मांगे शामिल की जायेगी व प्रदर्शन आंदोलन होगा। यह जानकारी देते हुए किसान नेता अरविन्द राजपूत ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां जोरो पर चल रही है। उन्होंने आलू से जुड़े कारोबारियों व किसानों से मंगलवार को सुबह 10 बजे सातनपुर मण्डी पहुंचने की अपील की है।