नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बाबा नीमकरोरी मंदिर के चतुर्थ स्थापना दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज थाने के सामने हनुमान मंदिर पर बाबा नीम करोरी के चतुर्थ स्थापना दिवस के अवसर पर सचिन गुप्ता, नितिन गुप्ता, नन्हेंलाल गुप्ता ने भंडारे का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भंडारे में प्रसाद छका। भंडारा सुबह से शुरु हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा। भक्त आते जाते रहे और प्रसाद लेते रहे। बताते चलें कि बाबा नीमकरोरी की प्रसिद्धी देश से लेकर विदेशों तक फैली हुई है। बाबा के कई किस्से ऐसे हैं जो लोग आज भी बड़े चाव से बताते है। इस प्रकार उनके भक्तों की संख्या भी बहुत अधिक है। भक्तगण गाहे बगाहे बाबा नीम करोरी का भंडारा आदि करते रहते हैैं।