हनुमान जन्मोत्सव पर नगर में निकाली गई शोभायात्रा, जगह जगह हुए भंडारे

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शनिवार को गुंजन बिहार कालोनी में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर नगर में जगह-जगह हवन पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। सातनपुर आलू मंडी गेट पर प्राचीन हनुमान मंदिर पर भी हवन पूजन व भंडारे का आयोजन किया गया। दुर्वासा ऋषि आश्रम के महंत ईश्वरदास महाराज ने पहुंचकर पूजा अर्चना की। राजन मिश्रा, अतुल मिश्रा, बीनू यादव आदि व्यवस्था देखी। हनुमान जन्मोत्सव पर बालाजी महाराज हनुमान जी की नगर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पाण्डेश्वर नाथ मंदिर से हनुमत ध्वज यात्रा अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद द्वारा निकाली गई। जो रेलवे रोड होते हुए चौक, घुमना, लालगेट से रोडवेज बस स्टैण्ड स्थित मंदिर तक निकाली गई। भक्तगण हनुमत ध्वजा लेकर नाचते व थिरकते हुए शामिल हुए। हनुमान जी की झांकी पर पुष्पवर्षा की गई। नेहरु रोड पर व्यापारी नेता संजय गर्ग ने अपने प्रतिष्ठान के बाहर स्वागत किया और हनुमान जी की आरती उतारी। नेहरु रोड पर व्यापारी निमिष टंडन ने भी अपने प्रतिष्ठान के बाहर यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर सनी गुप्ता, विनोद अग्निहोत्री, भइयन मिश्रा, कोमल पाण्डेय, धीरज पाण्डेय बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। साथ ही चौक पर भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *